एक बार नेहा अपनी सहेली मेगा के जन्मदिन की पार्टी से वापस अपने घर लौट रही थी।
कड़ाके की सर्दी थी उसके साथ उसकी बहन रोशनी और पालतू कुत्ता टॉमी भी था टॉमी को बहुत तेज सर्दी लग रही थी घर जाकर वह बाहर बरामदे में सिकुड़ कर बैठ गया क्योंकि टॉमी के रहने के लिए अलग से कोई स्थान नहीं था इसलिए उसे बरामदे में ही बांधा जाता था नया टोनी को टूटती हुई देख रही थी।2 दिन बाद नेहा का जन्मदिन था उसने अपने पापा से इस बारे में बात की उसके पापा उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए जन्मदिन वाले दिन नेहा के दोस्त और सभी रिश्तेदार नया के घर आ गए।
परंतु ने तो उसका घर सजा हुआ था।
और न ही केक था कुछ देर बाद नया सब को लांन में ले गई।सब ने देखा कि वहां एक छोटा सा खूबसूरत कुत्ते का घर है जिसमें टॉमी बेटा है नया बोली इस बार मैंने अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्च ने करके टॉमी के लिए यह कुत्ता घर बनवाए हैं अब मैं अपना हर जन्मदिन एहसास लोगों की सहायता करके मनाऊंगी इस पर सभी ने नैनी नेहा की प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment